भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ईओडब्ल्यू की जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. तीन बार की पूछताछ में कुठियाला ने अधिकांश सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया. साथ ही इन मामलों से जुड़े जो सबूत कुठियाला को पेश करने थे वह सबूत भी ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं कर पाए हैं.
माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और आर्थिक अनियमितता मामले के मुख्य आरोपी बीके कुठियाला ईओडब्ल्यू की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. उनसे तीन बार हुई पूछताछ में अब तक करीब 200 सवाल पूछे गए हैं लेकिन इनमें से अधिकांश सवालों के जवाब कुठियाला नहीं दे पाए हैं. जब पहली बार कुठियाला जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे तब उन्होंने इन सवालों के जवाब देने के लिए आदेश नियम और अनुमति की प्रतियां देखने के बाद ही सवालों के जवाब देने की बात ईओडब्ल्यू के सामने कही थी और इसी आधार पर कुठियाला को कुछ दिनों की मोहलत भी दी गई थी.