भोपाल। एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल होती जा रही है. हालात ये हैं कि इस महीने में ही मध्य प्रदेश सरकार को दूसरी बार कर्ज लेना पड़ रहा है. हाल-फिलहाल एक हफ्ते पहले मध्य प्रदेश सरकार ने एक हजार करोड़ का कर्ज लिया था और अब दूसरी बार कर्ज लेने की स्थिति बन गई है. इन परिस्थितियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. प्रदेश सरकार ने पिछले एक हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया और अब सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सरकार पर 2,01,989 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने जीएसटी (Goods and services tax) क्षतिपूर्ति की राशि प्रदेश को नहीं दी है.