मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव बीके कुठियाला EOW के सामने नहीं हुए पेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता को लेकर पूर्व कुलपति इओडब्ल्यू दफ्तर में पेश नहीं हुए.

bhopal

By

Published : Jun 8, 2019, 3:41 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं के मामले में आज विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को इओडब्ल्यू दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वे EOW के सामने पेश नहीं हुए. दरअसल बीके कुठियाला ने EOW से 3 दिन का समय मांगा था. ईओडब्ल्यू एसपी अरुण मिश्रा के मुताबिक कुठियाला को समय दे दिया गया है.

पूर्व कुलसचिव बीके कुठियाला EOW में नहीं हुए पेश

माखनलाल यूनिवर्सिटी की 3 सदस्यीय जांच टीम ने ईओडब्ल्यू को आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्ति संबंधी कई दस्तावेज सौंपे हैं. साथ ही पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के आर्थिक व्यवस्था के कई सबूत भी ईओडब्ल्यू के पास मौजूद हैं. इन्हीं सबूतों के आधार पर अब पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ करेगी.

माना जा रहा है कि 11 जून को बीके कुठियाला ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचेंगे, जहां उनसे बारीकी से पूछताछ की जाएगी. यह भी माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद बीके कुठियाला को हिरासत में भी लिया जा सकता है.

बता दें कि ईओडब्ल्यू ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्तियां और आर्थिक अनियमितताओं को लेकर करीब 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें पूर्व कुलपति बीके कुठियाला का नाम भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details