भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं के मामले में आज विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को इओडब्ल्यू दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वे EOW के सामने पेश नहीं हुए. दरअसल बीके कुठियाला ने EOW से 3 दिन का समय मांगा था. ईओडब्ल्यू एसपी अरुण मिश्रा के मुताबिक कुठियाला को समय दे दिया गया है.
माखनलाल यूनिवर्सिटी की 3 सदस्यीय जांच टीम ने ईओडब्ल्यू को आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्ति संबंधी कई दस्तावेज सौंपे हैं. साथ ही पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के आर्थिक व्यवस्था के कई सबूत भी ईओडब्ल्यू के पास मौजूद हैं. इन्हीं सबूतों के आधार पर अब पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ करेगी.