मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति के निधन से एमपी शोक की लहर, सीएम समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - Tweet of CM Shivraj Singh

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देशभर में शोक का माहौल है. सीएम शिवराज समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी है.

pranab DA
प्रणब मुखर्जी का निधन

By

Published : Aug 31, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:00 PM IST

भोपाल।पिछले कई दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आरआर अस्पताल में निधन हो गया है, जिसकी पुष्टि प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए की है. प्रणब मुखर्जी के निधन से देशभर में शोक माहौल है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है.

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते करते हुए है कि, 'मुझे श्रद्धेय प्रणब दा से कई बार भेंट और चर्चा का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जब भी उनसे मुलाकात हुई, जनता के कल्याण के लिए उन्होंने सुझाव दिए. परिवार के बड़े सदस्य की तरह उन्होंने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया. देश की प्रगति व जनता की उन्नति के लिए वे सदैव अभिनव विचारों से भरे रहते थे'.

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद खबर प्राप्त हुई. मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला. एक कुशल राजनीतिज्ञ, सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे. उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति के समान है'

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए है कहा है कि 'प्रणब मुखर्जी के निधन से स्तब्ध और दुखी, हूं. भारतीय राजनीति का एक ऐसा दिग्गज जो एक बेजोड़ विरासत को पीछे छोड़ आया है… एक ऐसा शून्य जो कभी भरा नहीं जा सकता है. उनके परिवार के प्रति मेरी ईमानदारी से संवेदना'

'पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्व अर्थशास्त्री प्रणब मुखर्जी का देहावसान एक युग की समाप्ति है. मैं ईश्वर से महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं'.

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details