मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि - Vajpayee's first death anniversary

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. देश के कई बड़े नेताओं ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी की पहली पुण्यतिथि आज

By

Published : Aug 16, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 11:47 AM IST

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. आज से ठीक एक साल पहले 16 अगस्त 2018 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन समेत कई दिग्गजों ने उन्हें याद कर ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वे आज भी अपने विचारों के माध्यम से हमारे बीच मौजूद हैं और जनता के कल्याण में सदैव कार्यरत रहने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भारतीय राजनीति के पितामह अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर ट्विटर कर श्रद्धांजलि दी.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अटल जी के सिद्धांत, कर्मशीलता, वैचारिक दृष्टिकोण और उनकी जीवनशैली हमेशा मार्गदशक बनी रहेगी.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Aug 16, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details