भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. आज से ठीक एक साल पहले 16 अगस्त 2018 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन समेत कई दिग्गजों ने उन्हें याद कर ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वे आज भी अपने विचारों के माध्यम से हमारे बीच मौजूद हैं और जनता के कल्याण में सदैव कार्यरत रहने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं.