भोपाल।कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफे लेकर पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मिलने पहुंचे. वहीं इस मुलाकात के बाद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हमने मुलाकात की है और साथ ही इस्तीफों के बारे में बातचीत भी हुई है. अध्यक्ष महोदय से हमने निवेदन किया है की इस्तीफे स्वीकार कर लें, उन्होंने हमें नियमानुसार कार्रवाई करने का कहा है और मुझे लगता है की इस्तीफे स्वीकार हो जाने चाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात कर निकले नरोत्तम मिश्रा, कहा- इस्तीफे हो जाएंगे स्वीकार - भोपाल न्यूज
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से 19 विधायकों के इस्तीफे को लेकर मिलने पहुंचे.
विधानसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात कर निकले पूर्व संसदीय कार्यमंत्री
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों की उपस्थिति में इस्तीफे स्वीकार करने की बात कही. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस कुछ भी कह सकती है वह तो पहले भी हम पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही थी और झूठ के आधार पर जो पार्टी खड़ी है उसका वही हश्र होना था जो कांग्रेस का हो रहा है.