भोपाल।मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए 5 महामंत्री नियुक्त किए हैं. हालांकि बीजेपी के नियामानुसार पार्टी में सिर्फ चार ही महामंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं, लेकिन 5 महामंत्री नियुक्त किए जाने पर पूर्व सांसद अलोक संजर का कहना है कि, 'परिवार जब बढ़ता जाता है तो उसका विस्तार होता है, और उसके हिसाब से संसाधन भी जुटाने पड़ते हैं. इस हिसाब से पार्टी भी अपने विस्तार में जो उचित कदम होगा वो उठाएगी'.
5 महामंत्री नियुक्त किए जाने पर बोले आलोक संजर, 'परिवार जब बढ़ता है, तो होता है विस्तार'
मध्यप्रदेश में बीजेपी के 5 महामंत्री नियुक्त किए जाने पर पूर्व सांसद अलोक संजर का कहना है कि, 'परिवार जब बढ़ता जाता है, तो उसका विस्तार होता है, उसके हिसाब से संसाधन भी जुटाने पड़ते हैं. इस हिसाब से पार्टी भी अपने विस्तार में जो उचित कदम होगा, वो उठाएगी'.
बता दें कि, इन दिनों बीजेपी सरकार कहीं ना कहीं अपने नेताओं की नाराजगी झेल रही है, यही वजह है कि, संगठन ने पहली बार पांच महामंत्री नियुक्त किए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुसार सिर्फ चार ही महामंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं, लेकिन इस बार पांच संगठन महामंत्री नियुक्त किए गए हैं, पहली बार एक महिला को भी शामिल किया गया है.
इधर बीजेपी के पूर्व सांसद आलोक संजर का कहना है कि, 'समय के अनुसार परिवर्तन होता रहता है, परिवार जब बढ़ता है, तो विस्तार के लिए बहुत सारे प्रयोग करने पड़ते हैं'.