मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध में मिलावट करने वालों को हो फांसी की सजा- सुरेन्द्रनाथ सिंह - demonstration of former MLA Surendranath Singh

क्राइम ब्रांच की टीम ने हाल ही में एक दूध का टैंकर जब्त किया था और दूध में यूरिया मिलाने का खुलासा किया था. इसके बाद आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है.

Former MLA Surendranath Singh protested over adulteration of milk in bhopal
दूध में मिलावट के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 24, 2019, 2:22 PM IST

भोपाल। राजधानी में हाल ही में क्राइम ब्रांच ने दूध में यूरिया की मिलावट करने वालों का पर्दाफाश करते हुए टैंकर जब्त किया था, जिसके बाद से ही बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह और कार्यकर्ता मिलावटखोरों के खिलाफ हल्ला बोल रहे है. मंगलवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह और कार्यकर्ताओं ने सांची दूध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक ने मिलावटखोरों को फांसी देने की मांग की है.

दूध में मिलावट के खिलाफ प्रदर्शन


प्रदेश सरकार लगातार शुध्द के लिए युध्द अभियान चला रही है. जिसके तहत मिलवाटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने हाल ही में एक दूध का टैंकर जब्त किया था और दूध में यूरिया मिलाने का खुलासा किया था. इसके बाद आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है.


पूर्व विधायक ने मांग की है कि सांची दूध के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना ये मिलावट नहीं हो सकती है लिहाजा अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए. इन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details