मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरेंद्र नाथ सिंह ने मांगी माफी, सीएम कमलनाथ को लेकर दिया था विवादित बयान - सुरेंद्र नाथ सिंह ने माफी

हाल ही में चर्चित रहे विवादित बयान पर पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने माफी मांगी है, बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें नोटिस दिया था.

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह

By

Published : Aug 4, 2019, 2:25 PM IST

भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने पार्टी के नोटिस के बाद अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. सुरेंद्र नाथ ने भविष्य में इस तरह के विवादों से दूर रहने की बात कही और पार्टी को विश्वास दिलाया कि आगे इस तरह की घटना नहीं दोहराई जाएगी.


पूर्व विधायक ने गुमठियों को हटाने के विरोध में सीएम कमलनाथ के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेंद्र नाथ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.

पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने पार्टी को दिया माफीनामा
एमपी नगर स्थित बड़ी संख्या में लगी गुमठियों को हटाने और बिजली कटौती को लेकर पूर्व विधायक ने निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया था और इस दौरान उन्होंने सीएम कमलनाथ और बिजली कर्मचारियों को लेकर विवादित बयान दिया था. बयान के बाद बीजेपी आलाकमान ने सुरेंद्र नाथ को नोटिस दिया था.


बीजेपी नेताओं के कई विवादित मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी सरकारी अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं, अब देखना होगा कि पार्टी अपने नेताओं के इस तरह के कृत्य से कैसे पार्टी अपने अनुशासन वाली पार्टी की छवि बरकरार रख पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details