भोपाल।एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के भाजपा को ग्वालियर अंचल में बड़ा झटका लगा है. अशोकनगर के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी के दामन थाम लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने यादवेंद्र यादव को सदस्यता ग्रहण कराई. पीसीसी भोपाल में हुए सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद कमलनाथ और यादवेंद्र ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. यादव बोले बिके हुए लोगों के बीजेपी में आने से मुझे नुकसान हुआ.
राज्यमंत्री के भाई हैं यादवेंद्र: भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के नेता सदस्य यादवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल हुए. यादवेंद्र यादव गुना जिले के तीन बार भाजपा विधायक रह चुके स्वर्गीय राव देवराज यादव के पुत्र हैं. यादवेंद्र के भाई अजय यादव को भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ है. अजय यादव मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष हैं. यादवेंद्र यादव की पत्नी और मां भी जिला पंचायत सदस्य हैं.
दल-बल के साथ ली सदस्यता:1 हजार कार्यकर्ताओं के साथ यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली. यादवेंद्र ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हूं. यादवेंद्र ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा अब वह नहीं बची है जो पहले थी. सिंधिया के बीजेपी में आने के सवाल पर यादव का कहना था कि यह तो जगजाहिर है कि बिके हुए लोग किस तरह से अपनी मातृभूमि पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में उनके बीजेपी में आने से नुकसान मुझे हुआ था. यादव की सदस्यता के दौरान दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले हिंदू नव वर्ष के मौके पर कमलनाथ के पीसीसी पहुंचते ही मंत्रोच्चार के बीच उन्हें भगवा गमछा पहनाया गया और तिलक भी लगाया गया. पारंपरिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी.