मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व विधायक ने सहकारिता मंत्री पर चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का लगाया आरोप, बर्खास्त करने की मांग

By

Published : Sep 4, 2020, 4:34 PM IST

पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग के सामने गलत शपथ पत्र पेश किया था और अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाई थी.

Hemant Katare accused
हेमंत कटारे का आरोप

भोपाल। पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग के सामने गलत शपथ पत्र पेश किया था और अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी तरह 2013 के विधानसभा चुनाव और 2017 में हुए अटेर के विधानसभा उपचुनाव में भी उन्होंने जानकारी छुपाई थी. वहीं हाल ही में आयकर छापों में सुर्खियां बटोर रहे मंत्री अरविंद भदौरिया के नजदीकी फेथ बिल्डर्स राघवेंद्र सिंह तोमर द्वारा फेसबुक पर हेमंत कटारे को धमकी दिए जाने के मामले में चेतावनी दी है कि ऐसे बिल्डर्स को मैं जूते की नोक पर रखकर राजनीति करता हूं.

हेमंत कटारे का आरोप
पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग में दिया था. उसमें उन्होंने सिर्फ 10 हजार रूपए नगद होने की बात कही थी. वहीं संपत्ति के कालम में उन्होंने निरंक लिखा था. मैं सवाल करना चाहता हूं कि जब अरविंद भदौरिया के पास कोई संपत्ति नहीं है, तो उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ग्राम कसौड़ा में मंत्री अरविंद भदौरिया और उनके पिता के जमीन के दस्तावेज हैं. 2009 में अरविंद भदौरिया सहित चार भाइयों के नाम पर जमीन का नामांतरण किया गया है. जबकि अरविंद भदौरिया ने 2013 के विधानसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा उपचुनाव और 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के समक्ष झूठा शपथ पत्र पेश किया है, यानि कि उन्होनें तीन तीन बार अपराध किया है.
हेमंत कटारे का आरोप
हेमंत कटारे का कहना है कि जब देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तो उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था कि देवेंद्र फडणवीस के ऊपर मुख्यमंत्री रहते हुए केस चलेगा. यह अरविंद भदौरिया की तरह जानकारी छुपाने का मामला था. हेमंत कटारे ने कहा की इनके झूठ बोलने का कारण क्या होगा. मेरी समझ में अगर यह सच बता देंगे,तो कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे. यह मंत्री बनने के बाद जब भिंड गए, तो अपने आप को भिंड का बताते हैं. जबकि यह यूपी के इटावा जिले के कसौड़ा गांव से आते हैं. अगर वह हकीकत बताएंगे कि वह अमीर आदमी है और भिंड के रहने वाले नहीं हैं, तो चुनाव हार जाएंगे. अगर जनता को पता चल जाएगा, तो यह 20 से 25 हजार से चुनाव हारेंगे. वहीं उन्होंने राघवेंद्र सिंह तोमर द्वारा फेसबुक पर धमकी दिए जाने के मामले में कहा है कि तोमर तुम्हारे जैसे फटीचर बिल्डरों को जूते की नोक पर रखकर राजनीति करता हूं. आइंदा बोलने के पहले 100 बार सोचना कि किससे बात कर रहे हो. वहीं उन्होंने अरविंद भदौरिया दोबारा चुनाव आयोग से जानकारी छुपाए जाने के मामले में कहा है कि इस मामले में प्रोटेम स्पीकर को तुरंत संज्ञान लेकर निर्वाचन चुनाव करना चाहिए. मुख्यमंत्री को इन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके देवेंद्र फडणवीस की तरह की केस चलाना चाहिए. इस मामले में हम चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे और स्पेशल कोर्ट में भी जाएंगे. इनके ऊपर कानूनी अपराध दर्ज होना चाहिए और आयकर विभाग को अरविंद भदौरिया पर भी छापे की कार्रवाई करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details