मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - भोपाल में श्रम दिवस पर धरना

मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के साथ धरना दिया. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का बकायदा पालन किया गया था. सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीसी शर्मा ने कोरोना काल में सरकार की विफलताएं भी गिनाईं.

former ministers strike against bjp government in bhopal
श्रम दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का धरना

By

Published : May 2, 2021, 12:01 PM IST

भोपाल।मजदूर दिवस पर श्रमिकों और गरीबों के हक की आवाज उठाने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा धरने पर बैठे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी साथ रहे. पीसी शर्मा अपने ही निवास पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. हालांकि धरने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का बकायदा पालन किया गया.

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • 2 घंटे तक दिया धरना

गरीबों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए करीब 2 घंटे तक धरना दिया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के अलावा पूर्व महापौर विभा पटेल, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, रमेश साहबानी, राजकुमार सिंह, राकेश यादव, अभिषेक शर्मा, अमित समैया, रमेश पांडे मौजूद रहे. सभी ने कोविड नियमों का पालन करते हुए धरना दिया.

पीसी शर्मा के सरकार पर आरोप

  • हजारों मजदूर कोरोना की मार झेल रहे, काम न मिलने से मौतें हो रहीं.
  • 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई गई.
  • 45 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन नहीं लग पा रही.
  • वैक्सीन किसी भी डिस्पेंसरी, स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं
  • ऑक्सीजन बैड कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे
  • रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
  • दो महीने का राशन गरीबों को देने की बात कही थी, लेकिन एक दाना भी नहीं मिला.
  • गरीबों को आधार कार्ड के आधार पर 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.

गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले आज वैक्सीन की कमी पर उठा रहे सवाल

  • हमीदिया में बैड नहीं, CMHO का फोन नॉट-रीचेबल

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हमीदिया अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने सबके सामने हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन बैड खाली होने की जानकारी मांगी. इस दौरान पता चला कि वहां ऑक्सीजन बैड खाली ही नहीं हैं. वहीं जब उन्होंने भोपाल के CMHO प्रभाकर तिवारी को फोन लगाया तो उनका फोन भी आउट आफ रेंज बताया.

  • पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दी सौगात

भदभदा विश्राम घाट, सुभाष नगर विश्राम घाट, झदा कब्रिस्तान में कोविड के दौरान दाह संस्कार कराने वाले कर्मचारियों को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सौगात दी है. उन्होंने सभी को विधायक निधी से पांच-पांच हजार रुपए की राशि देने का एलान किया. शव वाहन चलाने वाले ड्रायवरर्स को भी राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details