भोपाल।मजदूर दिवस पर श्रमिकों और गरीबों के हक की आवाज उठाने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा धरने पर बैठे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी साथ रहे. पीसी शर्मा अपने ही निवास पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. हालांकि धरने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का बकायदा पालन किया गया.
- 2 घंटे तक दिया धरना
गरीबों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए करीब 2 घंटे तक धरना दिया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के अलावा पूर्व महापौर विभा पटेल, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, रमेश साहबानी, राजकुमार सिंह, राकेश यादव, अभिषेक शर्मा, अमित समैया, रमेश पांडे मौजूद रहे. सभी ने कोविड नियमों का पालन करते हुए धरना दिया.
पीसी शर्मा के सरकार पर आरोप
- हजारों मजदूर कोरोना की मार झेल रहे, काम न मिलने से मौतें हो रहीं.
- 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई गई.
- 45 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन नहीं लग पा रही.
- वैक्सीन किसी भी डिस्पेंसरी, स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं
- ऑक्सीजन बैड कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे
- रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
- दो महीने का राशन गरीबों को देने की बात कही थी, लेकिन एक दाना भी नहीं मिला.
- गरीबों को आधार कार्ड के आधार पर 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.