मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि विद्वानों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री, कमलनाथ को पीएम और गृह मंत्री से सीख लेने की कही बात - नियमितीकरण

राजधानी में पिछले 29 दिन से धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा मिलने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार के पास कंपनियों के कर्ज माफ करने के लिए पैसा है, लेकिन किसान और अतिथि विद्वानों के लिए नहीं है.

former-ministers-arrived-to-meet-visiting-scholars-bhopal
अतिथि विद्वानों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री

By

Published : Jan 6, 2020, 4:46 PM IST

भोपाल। राजधानी में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार के पास कंपनियों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है, लेकिन किसानों और अतिथि विद्वानों के लिए पैसा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है.

अतिथि विद्वानों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री

मंत्री ने कहा कि, पिछले 29 दिनों से अतिथि विद्वान धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार से एक भी मंत्री उनसे मिलने नहीं आया. सरकार के पास समय नहीं है, क्योंकि वह झूठ बोलने में व्यस्त है. मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सीखना चाहिए, जो वादे उन्होंने किये थे, वह पूरे किये.

उन्होंने अतिथि विद्वानों का मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात कही. मिश्रा ने कहा कि 'कांग्रेस ने वचन पत्र में नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया. कांग्रेस वादाखिलाफी करती है.

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से भोपाल पहुंचे अतिथि विद्वान पिछले एक महीने से राजधानी के शाहजहांनी पार्क में धरना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details