मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार ने जनता को ठगा, झाबुआ में होगी बीजेपी की जीतः विश्वास सारंग - bhopal news

बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताते हुए कहा कि झाबुआ में कांग्रेस ने पहले बेटे को टिकट दिया. अब पिता को दिया है. जनता कांग्रेस को समझ चुकी है. इसलिए झाबुआ में बीजेपी की जीत होगी.

शराब नीती और परिवारवाद को लेकर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Oct 5, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 2:26 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने झाबुआ उपचुनाव पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सारंग ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है. झाबुआ में पहले बेटे को और अब पिता को टिकट दिया गया है. लेकिन पिछले नौ महिनों में जनता कांग्रेस पार्टी को समझ चुकी है. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रचण्ड बहुमत से विजयी होगी.

झाबुआ में होगी बीजेपी की जीतः विश्वास सारंग

विश्वास सारंग ने सरकार की शराब नीती और डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में ही है. कैबिनेट की बैठक पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव के समय शराब को बंद करने की बात कह रही थी. लेकिन सत्ता में आते ही सरकार का ये नारा कहीं गुम हो गया है. अब शराब की नई नीतियां लाई जा रही है.

यहां तक की सरकार शराब को बढ़ावा देने का काम कर रही है. सारंग ने कहा कि 15 सालों तक प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही लेकिन शराब की एक भी नई दुकान नहीं खुलने दी गई. लेकिन अब रिजार्ट में शराब परोसने के लिए नए नियम प्रस्तावित किए जा रहे हैं. साफ है कि कमलनाथ सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details