मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पंडित नेहरू पर दिया विवादास्पद बयान, कश्मीर समस्या के लिए बताया जिम्मेदार - Former CM Shivraj

बीजेपी में मंत्री रहे विश्वास सारंग ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कारण ही कश्मीर समस्या है.

नेहरू पर बोले बीजेपी विधायक विश्वास सारंग

By

Published : Aug 16, 2019, 4:02 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री रहे विश्वास सारंग ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कारण ही कश्मीर समस्या है. उन्होंने राजनीतिक रोटियां सेंकने और अपने परिवार को राजनीति में स्थापित करने के लिए कश्मीर समस्या को नहीं सुलझाया, जो नेहरू की ऐतिहासिक भूल थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए.

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व पीएम नेहरू पर दिया विवादित बयान

भोपाल की नरेला सीट से बीजेपी विधायक सांरग ने कहा कि नेहरू जी ने लॉर्ड माउंटबेटन के कहने पर जो फैसले लिए, वो आज देश के लिए घातक साबित हुए हैं. विश्वास सारंग ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री ने ऐसे निर्णय लिए हैं, जिसकी वजह से देश के सामने 70 सालों से कश्मीर समस्या खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details