भोपाल।स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विस्थापन को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. जिसके बाद पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने स्मार्ट सिटी के तहत की जाने वाली कार्रवाई से नाराज होकर जवाहर चौक पर व्यापारियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और चेतावनी दी है. कि यदि समय रहते इस तरह की कार्रवाई को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में वह सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
धरने पर बैठे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - भोपाल
भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विवाद सामने आने बाद पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और सरकार पर विस्थापन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
धरने पर बैठे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर चौक टीटी नगर क्षेत्र के सभी शासकीय इमारतों को तोड़ा गया है. इसके साथ ही अन्य निजी प्रतिष्ठानों को भी ध्वस्त किया जा रहा है. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का आरोप है कि सरकार बिना विस्थापन के ही सारी कार्रवाई कर रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है. नियम के मुताबिक पहले उन्हें विस्थापित किया जाता है फिर यह कार्रवाई की जाना चाहिए थी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:52 PM IST