भोपाल। प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, ये मामला ऐसे समय में तूल पकड़ने लगा है, जब पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज की आत्महत्या के मामले में FIR दर्ज की गई है. इस बीच कांग्रेस ने हनीट्रैप की पेनड्राइव अपने पास होने की बात कह कर भाजपा पर हावी होना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस का ट्रंप कार्ड
माना जा रहा है कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तभी उन्होंने हनी ट्रैप की ओरिजिनल पेन ड्राइव अपने पास रख ली थी. इस मामले के सारे सबूत भी अपने पास रख लिए हैं. कमलनाथ ने उस वक्त किसी का भी नाम ओपन नहीं किया, हो सकता है सियासत का हिस्सा हो. लेकिन अब जब सोनिया भारद्वाज आत्महत्या के मामले में उमंग सिंगार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसे में कमलनाथ ने साफ कह दिया कि यदि उमंग सिंघार को परेशान किया तो, उनके पास भी हनीट्रैप की पेनड्राइव है.
उमंग सिंघार girl friend सुसाइड case: कांग्रेस का पलटवार, कहा-हमारे पास भी honey trap की पेनड्राइव
पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज की सुसाइड के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद से ही कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
उमंग सिंघार और कमलनाथ
कांग्रेस का हाथ उमंग सिंघार के साथ
हालांकि बीजेपी को लगता है इससे कोई फर्क नहीं है. बीजेपी कह रही है कि हम पहले भी कह चुके थे कि यदि उनके पास कोई सबूत हो तो वह सार्वजनिक करें. कमलनाथ के तेवर से साफ लग रहा है कि वह हर हाल में उमंग सिंघार पर हुई एफआईआर को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार के साथ खड़ी नजर आ रही है.