भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कर्ज माफी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उमंग सिंघार ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी उस वक्त प्रदेश का खजाना खाली था. उसके बाद वाबजूद सरकार ने किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया था. उन्होंने मौजूदा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि ये सरकार किसानों से पैसा वापस ले रही है.
उमंग सिंघार का कर्ज माफी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा-किसानों से वापस ले रही है पैसा - Congress
उमंग सिंघार ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी उस वक्त प्रदेश का खजाना खाली था. उसके बाद वाबजूद सरकार ने किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया था
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार
उन्होंने कांग्रेस पर दगाबाजी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यदि कमलनाथ सरकार होती तो एक लाख के साथ साथ दो लाख का भी किसानों का कर्जा माफ किया जा चुका होता. पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार को यह सोचना चाहिए कि कैसे किसानों की फसल खरीदी जाए और उनका पैसा उनके खातों में पहुंचे इस पर सोचना चाहिए. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी.