भोपाल। प्रदेश में बंगले की सियासत शुरू हो गई है. एक बार फिर पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत के सरकारी बंगले को सील किया गया है. संपदा विभाग और PWD विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री का बंगला सील कर दिया है. पूर्व मंत्री तरुण भनोट समेत 21 लोगों को बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस के बाद जितने भी लोगों ने बंगला खाली नहीं किया है उन्हें अपात्र मानते हुए बंगले सील किए जा रहे हैं.
जिस वक्त संपदा विभाग और PWD विभाग के अधिकारी बंगले को सील करने पहुंचे थे, उस समय पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत बंगले पर नहीं थे. बताया जा रहा है कि वो अपने गृह नगर जबलपुर में हैं.