भोपाल। देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की के दामों को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही है, जिस वजह से आम जनता के ऊपर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोगों के कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुके हैं, यहां तक की तेजी से बेरोजगारी भी बढ़ रही है. इसके बावजूद महंगाई को कम करने का काम केंद्र सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है.
बीजेपी खेल रही सत्ता का खेल
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि प्रदेश में लगातार ट्रक ऑपरेटरों और बस ऑपरेटरों से ऐसे समय का टैक्स वसूला जा रहा है, जिस समय उनके पास कोई रोजगार ही उपलब्ध नहीं था. वे लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, हड़ताल पर चल रहे हैं, इसके बावजूद भी सरकार अब तक उनकी समस्याओं का निदान नहीं कर पाई है. इस दौरान बीजेपी तो सिर्फ सत्ता के खेल खेलने में लगी हुई है. आने वाले उपचुनाव के दौरान प्रदेश की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगातार नए उद्योग स्थापित का राष्ट्रीयकरण किया था तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निजी सेक्टर को महत्वता दी जा रही है, जिस वजह से बेरोजगारी का एक बड़ा संकट देश के सामने खड़ा हो रहा है.
नागरिकों को हलाकान कर रहे मोदी
सुखदेव पांसे ने कहा कि कोई भी आम आदमी इस बात को आसानी से समझ सकता है कि ईंधन के भाव बढ़ने की सीधी मार देश के किसानों पर, उद्योगों पर और हर नागरिक के दैनिक जीवन पर पड़ती है. आज जब देश कोविड-19 के संक्रमण की आपदा से गुजर रहा है, तो देश के नागरिकों को सरकार से मदद की दरकार रहती है, लेकिन मोदी तो आपदा को भी सरकार के लिए अवसर में बदलने की बात बोल कर देश की नागरिकों को ही हलाकान करने में लगे हुए हैं.
बीजेपी दे रही उद्योगपतियों को राहत
उन्होंने कहा कि विश्व बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी देश के नागरिकों को इसका लाभ न देकर बीजेपी की सरकार बड़े उद्योगपतियों को राहत देनें में लगी है. पूरे विश्व में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स भारत में लिया जा रहा है. क्रूड ऑयल के रेट 2014 में 100 डाॅलर से भी ज्यादा थे जो कि आज मात्र 40 डाॅलर हैं. लेकिन इसका फायदा मोदी सरकार ने जनता को नहीं दिया. साल 2014 में पेट्रोल पर 9.48 रुपए का टैक्स था और डीजल पर 3.56 रुपए का जो आज बढ़कर पेट्रोल में 32.98 रुपए और डीजल पर 31.83 रूपये हो गया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 5 जून को पेट्रोल का रेट 77.58 रुपये था वो अब 90 रुपये हो गया है. डीजल का रेट 68.28 रुपए था वो अब 82 रुपए हो गया है. डीजल के बढ़ते रेट के कारण ट्रक ऑपरेटर्स ने अभी हाल ही में तीन दिन की हड़ताल भी की थी. लाॅकडाउन के कारण ट्रक महीनों तक खड़े रहे लेकिन सरकार रोड टैक्स पर लेट पेमेंट पैनल्टी ले रही है.