मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तय करेंगे कि कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार- संजय पाठक

भोपाल में गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तय करेंगे कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और किस को मंत्री मंडल में क्या जगह मिलेगी.

Former Minister Sanjay Pathak
पूर्व मंत्री संजय पाठक

By

Published : Nov 19, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 10:51 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के तमाम नेता बीजेपी कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक और कार्यकर्ताओं के ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. इस दौरान पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस से आए विधायकों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है.

पूर्व मंत्री संजय पाठक

उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रशिक्षण शिविर एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होती रहती है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण शिविर से राज्य के कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में हर एक जानकारी होती है जो जरूरी है.

उप चुनावों के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बीजेपी में तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा, लेकिन पार्टी के विशेषाधिकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. वह तय करेंगे कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और किस को मंत्री मंडल में क्या जगह मिलेगी.

पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण बीजेपी की पुरानी परंपरा है. यह समय-समय पर होती रहती है और कार्यकर्ताओं के लिए यह जरूरी है फिर चाहे वो नए हो या पुराने.

Last Updated : Nov 19, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details