भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से देश में गिराई जा रही सरकारों को लेकर उनका ध्यान खींचा है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है गोवा, कर्नाटक,मध्यप्रदेश और अब राजस्थान में जो हो रहा है, वह टेलीविजन के माध्यम से सारी दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा है कि राजनीति में अब भारतीय संस्कृति, राजनीतिक मूल्यों, आदर्श चरित्र और सदाचार जैसे विषयों का कोई महत्व नहीं रह गया है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, राज्य सरकर गिराए जाने पर जताई चिंता - एमपी उपचुनाव 2020
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से देश में गिराई जा रही सरकारों को लेकर उनका ध्यान खींचा है. उन्होंने मोहन भागवत से अपील की है कि एक व्याख्यान इस पर भी आ जाए तो अच्छा है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने मोहन भागवत से निवेदन किया है कि राजनीति की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर भी संबोधन करें. संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भारतीय संस्कृति- राजनीतिक मूल्यों आदर्श चरित्र और सदाचार विषय पर आधारित आपके उद्बोधनों की चर्चा अक्सर मीडिया में होती रहती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्य जगजाहिर हैं और यह भी सभी जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को आरएसएस का व्यापक समर्थन हासिल है.
सज्जन सिंह वर्मा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत अपने पत्र के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की है कि अब भारतवासियों को अपने शब्दकोश में राजनीति में शुचिता, राजनीतिक मूल्य, चाल चरित्र चेहरा, लोकतांत्रिक मूल्य, संविधान और संस्कृति की रक्षा जैसे शब्द निकाल देना चाहिए. उन्होंने मोहन भागवत से अपील की है कि एक व्याख्यान इस पर भी आ जाए तो अच्छा है. अंत में उन्होंने लिखा है कि आदरणीय भागवत जी मैंने यह पत्र आपके लिए लिखा है, क्या नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिख दूं या आप ही उन्हें.... आखिरी में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि आपसे सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है.