मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव झूठ बोल रहे हैं या सीएम, किसान कर्जमाफी को लेकर रुख स्पष्ट करें बीजेपी: सज्जन सिंह वर्मा

एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान कर्ज माफी को लेकर लगातार कांग्रेस और कमलनाथ को घेर रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मंत्री गोपाल भार्गव चुनावी सभाओं में किसानों से कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने निशाना साधा है.

Sajjan Singh Verma
सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Jul 11, 2020, 10:20 AM IST

भोपाल। आगामी उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए किसान कर्ज माफी का मुद्दा परेशानी का सबब बनता जा रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान कर्ज माफी को लेकर लगातार कांग्रेस और पूर्व की कमलनाथ सरकार को घेर रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मंत्री गोपाल भार्गव चुनावी सभाओं में किसानों की दो लाख तक की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, बीजेपी विधानसभा के अगले सत्र में अपना रुख स्पष्ट करें, कि किसान कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह झूठ बोल रहे हैं या फिर गोपाल भार्गव झूठ बोल रहे हैं.

गोपाल भार्गव का वायरल वीडियो

सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री गोपाल भार्गव के किसान कर्ज माफी को लेकर दिए गए बयान पर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि, बीजेपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने किसानों को बरगलाने का काम किया है. गोपाल भार्गव मंच से कहते हैं कि, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि, इस योजना को हम बंद कर रहे हैं.

सज्जन सिंह वर्मा ने साधा निशाना

पूर्व मंत्री का कहना है कि, प्रदेश का किसान यह जानना चाहता है कि, बीजेपी की शिवराज सरकार का रुख क्या है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी झूठ का अवतार बन गई है. आए दिन इनके नेता झूठ बोल बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करते रहते हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह को आने वाले विधानसभा सत्र में किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी का रुख स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि, 'इस बाबत विधानसभा में घोषणा कीजिए या फिर यह झूठ बोलना बंद कीजिए. किसान आने वाले समय में बीजेपी को इसकी सजा देगा'.

बता दें कि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि, नेता प्रतिपक्ष रहते हुए मैंने विधानसभा में जिन मुद्दों की लड़ाई लड़ी है, चाहे वो कर्ज माफी का मामला हो, जिसे कमलनाथ की सरकार ने पूरा नहीं किया है, लेकिन बीजेपी की सरकार किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफी करेगी. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी द्वारा अभी तक कर्ज माफी को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया गया है. गोपाल भार्गव के इस बयान के वायरल होते ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, बीजेपी विधानसभा के अगले सत्र में अपना रुख स्पष्ट करें कि किसान कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह झूठ बोल रहे हैं या फिर गोपाल भार्गव झूठ बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details