मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- कोरोना संक्रमण काल में भी सांसदों को खिला रहे मलाई

मोदी सरकार ने सांसदों के भत्तों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसके बाद सांसदों के भत्तों में इजाफे का रास्ता साफ हो गया है. इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोदी सरकार पर हमला बोला और सांसदों ने पैसे नहीं लेने का अनुरोध किया.

sajjan singh varma
भोपाल

By

Published : May 5, 2020, 6:31 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:30 PM IST

भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज वीडियो संदेश के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसदों के वेतन भत्ते में केंद्र सरकार द्वारा की गई वृद्धि के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद की. सज्जन सिंह वर्मा ने अपने संदेश में कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस विपदा के समय में भी अपने सांसदों को मलाई खिला रही है.

सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी पर बोला हमला

7 अप्रैल 2020 को जारी सरकारी राजपत्र में सभी सांसदों का वेतन-भत्ता 49,000 रूपए प्रतिमाह बढ़ाने का प्रयोजन किया है, जबकि कोरोना से जंग लड़ रहे देश और प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि पर सरकार ने 2021 तक रोक लगा दी है. ये कहां का न्याय है कि जो कर्मचारी इस लड़ाई में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मान ना देते हुए सांसदों के भत्तों में बढ़ोतरी की जा रही है.

सज्जन सिंह वर्मा ने सांसदों से भी अनुरोध किया कि वह भी कृपया इस पैसे को लेने से मना कर दें और देश हित में काम कर रहे कर्मचारियों स्वास्थ्यकर्मियों पुलिसकर्मियों आदि को यह पैसा दिया जाए.

Last Updated : May 5, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details