भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने कॉलेज विद्यार्थियों के लिए जनरल प्रमोशन का ऐलान कर दिया है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार को इस फैसले के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया. हमने लगातार आंदोलन किए जिससे सरकार दबाव में आई और ये फैसला लेना पड़ा. अगर सरकार पर दबाव नहीं बनाया जाता तो 12वीं क्लास की तरह कॉलेज में भी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. कोरोना के वक्त में हम नहीं चाहते थे कि विद्यार्थियों की जान का खतरा हो.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ये भी पढ़ें-DAVV के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, डिटेल आने का है इंतजार
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश का युवा लगातार पिछले दो महीने से जनरल प्रमोशन की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार उस पर कोई निर्णय नहीं ले रही थी. अच्छा हुआ सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए उन्हें जनरल प्रमोशन दे दिया.
ये भी पढ़ें-लॉ कॉलेज की मनमानी से अधर में छात्रों का भविष्य, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से लगाई मदद की गुहार
सज्जन सिंह वर्मा ने हम पहले 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भी सरकार से लगातार यह मांग करते रहे थे कि उन्हें भी जनरल प्रमोशन दिया जाए. लेकिन सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी. मेरे विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के देवली गांव की छात्रा 12वीं की परीक्षा देते हुए कोरोना से संक्रमित हो गई और उसके पूरे परिवार में संक्रमण फैल गया. उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से भी अपील करता हूं कि वो जनरल प्रमोशन के सुखद समाचार से ज्यादा खुश न हों और अपनी पढ़ाई जारी रखें.