भोपाल। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सफाई दी है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि दिनेश गुर्जर का अर्थ अलग था. लेकिन राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी शिवराज सिंह झूठ को सच में कन्वर्ट कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह झूठ बोलकर गरीब और किसानों की आह मत लें. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया है कि उनके घर में 2-2 नोट गिनने की मशीन पकड़ी गई. उनके भाई ने 15 एकड़ जमीन में 4,000 क्विंंटल गेहूं उगा दिया और सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब उन्होंने पहला चुनाव लड़ा था, तो उनकी संपत्ति क्या थी, और आज क्या है ? इसलिए नकली गरीब बनकर असली गरीबों की आह मत लें.
पढ़ेंःकमलनाथ को जतानी पड़ रही जवानी, इससे बुजुर्ग होने का अंदाजा लगाया जा सकता है- नरोत्तम मिश्रा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, कि दिनेश गुर्जर ने आम सभा में एक बात कही थी. उनकी बात का मतलब अलग था, सज्जन सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं, जो शब्द को पकड़ना जानते हैं और झूठ को सच में कन्वर्ट करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि दिनेश गुर्जर हमारा छोटा सा कार्यकर्ता है. उसका कहना था कि शिवराज सिंह और सिंधिया 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ पहले से ही इतने बड़े व्यक्ति हैं कि उन्हें भ्रष्टाचार करने की जरूरत नहीं है. भ्रष्टाचार से तो इन लोगों ने अकूत दौलत कमाई और उसी भ्रष्टाचार के पैसे से विधायक की खरीद-फरोख्त की है.