भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं की बदजुबानी का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी को लेकर कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी, कमलनाथ से मांफी की मांग की जा रही है. वहीं राहुल गांधी ने भी इस तरह की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं मंत्री बिसाहूलाल साहू ने तो अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर काफी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. इन तमाम मुद्दों पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साध निशाना
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मैं राहुल गांधी का बड़प्पन मानता हूं, कि उन्होंने राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में कहा है कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. हालांकि आइटम कोई असंसदीय शब्द नहीं है, लेकिन मैं खेद व्यक्त करता हूं.सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं भी सांसद रहा हूं, कमलनाथ भी 9 बार सांसद रहे हैं. मैं जब सांसद था, तब सुमित्रा महाजन स्पीकर थी. वह इंदौर की हैं, तो मेरे प्रति स्नेह रखती थी. लेकिन जब कोई संसद में विषय आता, और मैं हाथ उठाकर बोलने की इजाजत मांगता था, तो स्पीकर सुमित्रा महाजन कह देती थी कि आइटम नंबर 3 खत्म हो गया है. आइटम नंबर चार चालू हो गया है. तो मेरा कहना है कि शब्दों का आडंबर फैलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाखंड फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इन पाखंड से चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने निशाना साधते कहा कि बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं. उन्होंने कितने गंदे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए किए हैं. अब क्या शिवराज सिंह की संवेदनाएं मर गई हैं, सज्जन सिंह का कहना है कि कमलनाथ के बायन पर शिवराज सिंह ने इतना हंगामा कर दिया, जैसे सारे जहां का दर्द उनके ही सीने में सिमट गया हो, अब उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा है. उनकी प्रत्याशी अलग हो गई और जो एक आदिवासी महिला को कहा वह कुछ नहीं. उन्होंने का कहा कि शिवराज अब पीएम मोदी से कहे हैं, कि वह भी आदेश करें और उनके प्रत्याशी भी माफी मांगे.