मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज पर किया पलटवार, कहा- झूठ की सबसे बड़ी चला रहे दुकान - सीएम शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सबसे बड़ी झूठ की दुकान चला रहे हैं. सिंधिया उनका साथ देकर एक और एक ग्यारह हो गए.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 19, 2020, 8:19 PM IST

भोपाल। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर शिवराज सिंह और सिंधिया के बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सबसे बड़ी झूठ की दुकान चला रहे हैं और उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस झूठ में शामिल होकर एक और एक ग्यारह हो गए.

सज्जन सिंह वर्मा का शिवराज पर पलटवार

सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस वे योजना को कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, यह सरासर झूठ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही इस योजना को प्रारंभ करने के लिए अनेकों प्रयास किए. मैंने इस योजना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दो बार पत्र लिखे. 13 फरवरी 2019 को पत्र लिखा और इस योजना की स्वीकृति देने का आग्रह किया.

सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि दूसरी बार 2 जुलाई 2019 को फिर से इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नितिन गडकरी से बात की थी. साथ ही अन्य विभागों से तालमेल कर इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारा काम बहुत ही तेज गति से जारी था. इसके लिए एक-एक तारीख गवाह है. तत्कालीन मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बड़ी बैठक 20 फरवरी 2020 को ली थी. 21 फरवरी को सभी प्रमुख मीडिया समूह द्वारा इस संबंध में खबरें प्रकाशित की थीं. उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी झूठ की दुकान बंद करें तथा लोगों को गुमराह करना बंद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details