भोपाल| प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. वीडियो सामने आने के बाद आखिरकार लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. लक्ष्मीकांत शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए इस पूरी घटना को साजिश करार दिया है. उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से आश्वस्त किया है कि वे इस षड्यंत्र का जवाब जरूर देंगे.
हनीट्रैप मामला :वीडियो सामने आने पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत ने तोड़ी चुप्पी, 'मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास'
हनीट्रैप मामले कथित वीडियो वायरल होने के बाद में बीजेपी के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा वीडियो जारी कर इसे षड्यंत्र बताया है. उनका कहना है कि एक बार फिर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
वीडियो में लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि मेरे क्षेत्र के नागरिक और मेरे शुभचिंतकों आप सभी को मालूम है कि 6 वर्षों से में लगातार संघर्ष कर रहा हूं. मैंने इस दौरान एक निर्वासित की तरह जीवन जिया है और लगातार लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई में आप सभी लोगों का साथ मुझे मिला है. षड्यंत्र कार्यों ने मेरे खिलाफ बहुत सारे षड्यंत्र रचे हैं. लेकिन इस संघर्ष की घड़ी में सभी लोगों का साथ मुझे मिला है इस बार मेरे खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रचा गया है.
उनका कहना है कि मीडिया में मेरे खिलाफ कुछ सामग्री आई है जो पूरी तरह से संदिग्ध है. निश्चित रूप से इसके पीछे कोई बड़े षड्यंत्र कारी है. जिन्होंने षड्यंत्र करके मेरे सार्वजनिक जीवन को और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और षड्यंत्र कार्यों का पर्दाफाश भी होना चाहिए. बाते दें कि वायरल वीडियो में हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार हो चुकी महिला के साथ नजर आ रहे है.