भोपाल। शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है, इस बार शिवराज कैबिनेट में कई नए चेहरे दिखेंगे, जबकि कई पुराने साथियों को आराम दिया जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी का निर्णय है और हम पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
शिवराज कैबिनेट विस्तार से पहले छलका पूर्व मंत्री का दर्द, ईटीवी भारत से कही ये बात - shivraj cabinet expansion
शिवराज कैबिनेट विस्तार से पहले ही पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का दर्द छलका है. उनका कहना है कि बीजेपी सिंधिया के कारण सत्ता में आई है, ऐसे में उनका सम्मान करना होगा और नए मेहमान जो होते हैं वो जान से प्यारे होते हैं.
हालांकि, शिवराज कैबिनेट में सिंधिया का दबदबा देखा जा रहा है और सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सिंधिया समर्थक नेताओं को मंत्री पद से नवाजा जा रहा है. ऐसे में कहीं न कहीं शिवराज सिंह के अपने लोग पीछे छूट गए हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का दर्द भी झलका है. उनका कहना है कि बीजेपी सिंधिया के कारण सत्ता में आई है, ऐसे में उनका सम्मान करना होगा और नए मेहमान जो होते हैं तो जान से प्यारे होते हैं.
रामपाल सिंह शिवराज सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी पहले भी संभाल चुके हैं. विदिशा से लोकसभा सांसद भी रहे हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने युवाओं को मौका दिया है.