भोपाल| प्रदेश में उपचुनाव से पहले बंगला पॉलिटिक्स की सियासत जमकर गरमाई हुई है, क्योंकि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के बंगले रिक्त कराना शुरू कर दिए. लगातार संपदा संचनालय के द्वारा ऐसे सभी पूर्व मंत्रियों को लगातार नोटिस देकर बंगले खाली कराने का काम किया जा रहा है, जिन्होंने लंबे समय से बंगले पर कब्जा जमा रखा है. शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बंगले आवंटित किए गए हैं, लेकिन बंगले रिक्त ना होने की वजह से उन्हें फिलहाल अन्य स्थान पर रहना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार तेजी से इन सभी पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली कराना चाहती है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बंगला खाली ना करना पड़े इसे लेकर हाईकोर्ट में अपील की थी, जहां से उन्हें राहत मिल गई है. कोर्ट ने फिलहाल बंगले को खाली करवाने पर रोक लगा दी है. कांग्रेस की ओर से पीसी शर्मा पहले पूर्व मंत्री हैं, जिन्होंने बंगला खाली ना करना पड़े, इसे लेकर कोर्ट की शरण ली है, हालांकि उन्हें राहत भी मिल गई है पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की ओर से अधिवक्ता अंकित सक्सेना के द्वारा अपील की गई थी.