मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीसी शर्मा को HC से मिली राहत, दूसरा आवास आवंटित होने तक बंगला खाली करवाने पर रोक - Politics of Bangla in MP

सरकार बदलने के साथ ही पूर्व मंत्रियों से सरकारी बंगले खाली करवाने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए गए. कुछ मंत्रियों ने जहां शासकीय बंगले खाली कर दिए हैं, तो वहीं पीसी शर्मा ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया है कि, दूसरा आवास आवंटित होने तक मौजूदा बंगला खाली ना करवाया जाए.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Aug 21, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 12:29 PM IST

भोपाल| प्रदेश में उपचुनाव से पहले बंगला पॉलिटिक्स की सियासत जमकर गरमाई हुई है, क्योंकि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के बंगले रिक्त कराना शुरू कर दिए. लगातार संपदा संचनालय के द्वारा ऐसे सभी पूर्व मंत्रियों को लगातार नोटिस देकर बंगले खाली कराने का काम किया जा रहा है, जिन्होंने लंबे समय से बंगले पर कब्जा जमा रखा है. शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बंगले आवंटित किए गए हैं, लेकिन बंगले रिक्त ना होने की वजह से उन्हें फिलहाल अन्य स्थान पर रहना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार तेजी से इन सभी पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली कराना चाहती है.

जारी आदेश

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बंगला खाली ना करना पड़े इसे लेकर हाईकोर्ट में अपील की थी, जहां से उन्हें राहत मिल गई है. कोर्ट ने फिलहाल बंगले को खाली करवाने पर रोक लगा दी है. कांग्रेस की ओर से पीसी शर्मा पहले पूर्व मंत्री हैं, जिन्होंने बंगला खाली ना करना पड़े, इसे लेकर कोर्ट की शरण ली है, हालांकि उन्हें राहत भी मिल गई है पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की ओर से अधिवक्ता अंकित सक्सेना के द्वारा अपील की गई थी.

न्यायमूर्ति सुबोध अभयंकर की एकल पीठ ने निर्देश दिए हैं कि, पीसी शर्मा की ओर से 3 सप्ताह के अंदर दूसरे बंगले के आवंटन के संबंध में आवेदन दिया जाएगा. इस आवेदन का अगले 2 सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाए, जब तक ऐसा ना हो तब तक पीसी शर्मा को वर्तमान बंगले में ही रहने दिया जाए. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली के साथ पैनल लॉयर पीयूष जैन भी उपस्थित रहे.

शिवराज सरकार के द्वारा अब तक पूर्व मंत्री तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, बृजेंद्र सिंह राठौर, ओंमकार सिंह, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, सचिन यादव और सुरेंद्र बघेल को भी बंगला खाली करने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है, हालांकि इन सभी पूर्व मंत्रियों के द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही है कि, उन्हें रहने के लिए पहले दूसरा आवास आवंटित किया जाए. 3 दिन पहले ही पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और बाला बच्चन ने अपने शासकीय बंगले रिक्त कर दिए हैं

.

Last Updated : Aug 21, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details