भोपाल। राजधानी के बिजली विभाग के अफसर खबरदार हो जाएं, यदि आपने किसी का भी बिजली कनेक्शन काटा, तो आपका कनेक्शन भी कट जाएगा. यह बात गुरुवार को रोशनपुरा में कांग्रेस ने बढ़े बिजली बिल के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कही. पीसी शर्मा ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी का बिजली का कनेक्शन काट मत देना, हम जनता से कह रहे हैं कि बिजली का बिल मत देना, यदि कोई बिजली कनेक्शन काटने आए तो हमें बुलाना. इंजीनियर साहब से भी निवेदन है यदि आपने बिजली का कनेक्शन काटा तो आपका भी कनेक्शन कट जाएगा.
पीसी शर्मा, कांग्रेस नेता दूसरी ओर सागर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़े बिजली बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव किया. इसके बाद कांग्रेसियों ने दफ्तर के प्रांगण में ही बिलों की होली जलाई. दमोह में भी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अजय टंडन ने विवादित बयान दिया है. टंडन ने कहा कि एक दिन भाजपाइयों की गर्दन कटेगी.
उद्योगपतियों को बिजली बिलों में मिलेगी राहत, इंडस्ट्रियल ग्रोथ के मामले में टाॅप थ्री स्टेट में होगा एमपी: मंत्री सकलेचा
कांग्रेस की मांग, बिजली बिल माफ करे सरकार
कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि कोरोना काल के दौरान जो बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार माफ करें. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को भी 2 से 20 हजार तक बिजली बिल आ रहे हैं. गरीब लोग यह बिल कहां से भरेंगे. कोरोना काल में 3 महीने से कोई काम नहीं मिला, लोग घर चलाएं, बच्चों की फीस भरें या फिर बिजली के बिल जमा करें?
स्वदेश जैन, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण), सागर सागर में कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाए है कि भाजपा और बिजली कंपनी मिलकर भारी-भरकम बिल वसूल रही है. कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान कारोबार और रोजगार बंद रहने के बावजूद इस अवधि में भी फिक्स चार्ज और विभिन्न शुल्क के नाम पर हजारों रुपए वसूले जा रहे है. बिल भरने में अक्षम गरीब मजदूर वर्ग की जबरन बिजली काटी जा रही है. जबकि अटल पार्क के ठेकदारों समेत बड़े लोगों को लाखों रुपए के बिजली बिल की वसूली में छूट देकर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है. कांग्रेस ने इस दौरान बिजली कंपनी के दफ्तर को घेर कर बिजली बिलों की होली जलाई.
भाजपाइयों की कटेगी गर्दन
बिजली बिल के विरोध प्रदर्शन के दौरान दमोह में कांग्रेस नेता अजय टंडन ने कहा कि भाजपा सरकार नगरपालिका के चुनाव नहीं करा रही है. डरती है यह सरकार उन्हें लगता है कि कहीं कांग्रेस ना जीत जाए. आखिर कितने दिन तक आप बचेंगे. टंडन ने आगे कहा कि अब जनता मन बना चुकी है कि कांग्रेस को ही सत्ता में बैठाएगी. इसलिए भाजपा इन सबसे बच रही है. लेकिन कितने दिन तक आप खैर मनाओगे एक न एक दिन आपकी गर्दन काटने वाली है.