भोपाल। केंद्र सरकार की कड़ी आपत्ति के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में कोरोना के मिलने वाले वैरियंट का नाम इंडियन वैरियंट की जगह डेल्टा कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही इंडियन वैरियंट का मामला उठाया था.
पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के मुद्दा उठाने के बाद केंद्र सरकार ने WHO के सामने अपनी आपत्ति दर्ज की थी, जिसके लिए पीसी शर्मा ने कमलनाथ को बधाई भी दी है. वहीं एक बार फिर से कांग्रेस प्रदेश सरकार पर कोरोना संकमण से हुईं मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है.
पीसी शर्मा ने कहा कि अब तो WHO भी बोल रहा है कि मध्यप्रदेश में कोविड के कारण 84 हजार से ज्यादा मौते हुई हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना के चलते एक लाख से ज्यादा मौतें होने की बात कही थी.