मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ ने ही इंडियन वैरियंट का उठाया था मामला, अब WHO ने मानी बात : पीसी शर्मा

By

Published : Jun 1, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 4:16 PM IST

पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के मुद्दा उठाने के बाद केंद्र सरकार ने WHO के सामने अपनी आपत्ति दर्ज की थी, जिसके लिए पीसी शर्मा ने कमलनाथ को बधाई भी दी है. वहीं एक बार फिर से कांग्रेस प्रदेश सरकार पर कोरोना संकमण से हुईं मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है.

PC Sharma Support Kamal Nath
पीसी शर्मा ने किया कमलनाथ का समर्थन

भोपाल। केंद्र सरकार की कड़ी आपत्ति के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में कोरोना के मिलने वाले वैरियंट का नाम इंडियन वैरियंट की जगह डेल्टा कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही इंडियन वैरियंट का मामला उठाया था.

पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के मुद्दा उठाने के बाद केंद्र सरकार ने WHO के सामने अपनी आपत्ति दर्ज की थी, जिसके लिए पीसी शर्मा ने कमलनाथ को बधाई भी दी है. वहीं एक बार फिर से कांग्रेस प्रदेश सरकार पर कोरोना संकमण से हुईं मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है.

पीसी शर्मा ने किया कमलनाथ का समर्थन

पीसी शर्मा ने कहा कि अब तो WHO भी बोल रहा है कि मध्यप्रदेश में कोविड के कारण 84 हजार से ज्यादा मौते हुई हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना के चलते एक लाख से ज्यादा मौतें होने की बात कही थी.

कोरोना वाले बयान पर FIR से भड़के कमलनाथ, बोले- भाजपा ने मुझे देशद्रोही कहा

कमलनाथ के बयान पर हुआ था हंगामा

इंडियन वैरियंट के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR तक दर्ज हो चुकी है. भोपाल की क्राइम ब्रांच में पूर्व सीएम के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

Last Updated : Jun 1, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details