मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर के लिए चारागाह बना एमपी, विकास दुबे की गिरफ्तारी शरण-सरेंडर का खेलः पीसी शर्मा

यूपी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार और बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विकास दुबे को बीजेपी नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है.

PC Sharma
पीसी शर्मा

By

Published : Jul 9, 2020, 12:10 PM IST

भोपाल। यूपी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार और बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विकास दुबे को बीजेपी नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है.

पीसी शर्मा का आरोप

पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश इस तरह के गैंगस्टर के लिए चारागाह बन गया है, ये तो महाकाल का प्रभाव था जो इतना बड़ा आरोपी उज्जैन में गिरफ्तार हुआ है. विकास दुबे को बीजेपी नेताओं का संरक्षण मिला है, इसलिए मध्यप्रदेश आया था. ये पूरा खेल शरण और सरेंडर का है. पीसी शर्मा ने इस पूरे मामले पर जांच की मांग की है.

कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसने मंदिर में पहुंचकर गार्ड को बताया कि मैं विकास दुबे हूं, इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस विकास दुबे को स्थानीय कोर्ट में पेश करने जा रही है, माना जा रहा है कि विकास दुबे को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा. कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से विकास दुबे फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details