भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी ही पार्टी की उम्मीदवारों की सूची पर सवाल खड़े किए हैं. कल उपचुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है, उस पर पीसी शर्मा ने कहा कि यह नाम दिल्ली से तो तय हुए हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने इस तरह की कोई सूची जारी नहीं की है. पीसी शर्मा का यह बयान इसलिए भी मायने रखता है कि क्योंकि उपचुनाव के लिए ग्वालियर का प्रभारी बनाया गया है.
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर पीसी शर्मा ने खड़े किए सवाल, 'उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं हुई'
कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस सूची पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जो सूची जारी की गयी है यह नाम दिल्ली से तो तय हुए हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने अभी इस सूची की औपचारिक घोषणा नहीं की है.
मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 15 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है, लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी ही पार्टी की सूची पर सवाल खड़े कर दिए. पीसी शर्मा ने कहा कि जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है उनके नामों की पीसीसी दफ्तर से अधिकृत घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जो नाम सूची में जारी किए गए हैं उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
पीसी शर्मा के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गयी है कि आखिर उन्होंने इस सूची पर सवाल खड़े क्यों किए हैं. बड़ा सवाल यह है कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से पीसी शर्मा को ग्वालियर का प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में उन्हें उपचुनाव के उम्मीदवारों की जानकारी क्यों नहीं दी गयी.