मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संकट तो आते रहते हैं, आशा से सधा आसमान, बैठक के बाद पूर्व मंत्री का बयान - भोपाल न्यूज

विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उम्मीद जताई है कि संकट आते जाते रहते हैं, आशा से आसमान सधा है.

omkarsingh_markam
ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Mar 10, 2020, 9:29 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहा सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार रात होलिका दहन के वक्त 20 मंत्रियों ने अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मंगलवार की सुबह होली के दिन कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही 22 विधायकों ने भी दे इस्तीफा दे दिया, इस सियासी उठापठक के बीच सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बयान दिया.

ओमकार सिंह मरकाम ने दिया बयान

मरकाम ने कहा कि संकट तो आते-जाते ही रहते हैं, आशा से आसमान सधा है. सियासी संकट को लेकर कहा कि संकट तो आते रहते हैं, सरकार के पास कोई तरीका बचे रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आशा से आसमान सधा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे और उनके समर्थक विधायकों के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details