भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्रों में अपनी पकड़ को मजबूत करने और अनुसूचित जनजाति विभाग के कामों में गति लाने के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष तो बना दिया, लेकिन उनको कारभार दिलाने के लिए कांग्रेस का एक भी नेता मौजूद नहीं रहा. पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को आज 11 बजे अनुसूचित जनजाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा जाना था, लेकिन पूर्व मंत्री कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से पदाधिकारियों के आने का इंतजार ही करते रहे. पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली में हैं. सीसीसी पदाधिकारियों को उन्हें पदभार दिलाना था, लेकिन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रवक्ताओं से लेकर कोई भी पदाधिकारी 11 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा.
Omkar Markam in PCC कार्यभार संभालने पीसीसी पहुंचे पूर्व मंत्री मरकाम, नहीं आया कोई पदाधिकारी - no official came in pcc
मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे ओमकार सिंह मरकाम को आज अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा जाना था, लेकिन कांग्रेस कार्यालय में कोई भी नेता पहुंचा ही नहीं. जबकि पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम 11 बजे ही कार्यालय पहुंच गए थे, जहां वे कांग्रेस नेताओं का इंतजार करते दिखे.Omkar Markam waiting in PCC,no official came in pcc bhopal
![Omkar Markam in PCC कार्यभार संभालने पीसीसी पहुंचे पूर्व मंत्री मरकाम, नहीं आया कोई पदाधिकारी Omkar Markam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16263321-thumbnail-3x2-markam.jpg)
ओमकार मरकाम
बीजेपी पर साधा निशाना
उधर ओमकार सिंह मरकाम ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासियों की स्थिति बेहद खराब है. आदिवासी लोगों के साथ आए दिन अपराध हो रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है.(Omkar Markam waiting in PCC,no official came in pcc bhopal)
Last Updated : Sep 2, 2022, 1:45 PM IST