मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल दौरे पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित कार्यशाला को करेंगे संबोधित

पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा आज भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बीजेपी कार्यालय में एक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करेंगे. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Former Minister of State for Finance Jayant Sinha will be on Bhopal tour
भोपाल दौरे पर रहेंगे पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा

By

Published : Feb 23, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 10:37 AM IST

भोपाल।नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के बाद अब बीजेपी केंद्रीय बजट को लेकर जनता तक जाएगी. इसको लेकर पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में एक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करेंगे. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

दरअसल केंद्रीय बजट को लेकर कांग्रेस ने जो दुष्प्रचार किया है. उसकी बारीकियां जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने इस कार्यशाला का आयोजन किया है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सिन्हा केंद्रीय बजट 2020-21 के संबंध में मुख्य वक्ता होंगे और बजट की बारीकियों के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी देंगे, जो प्रदेशभर में जाकर प्रदेश की जनता को केंद्रीय बजट की बारीकियां समझाएंगे.

बता दें कि इसके पहले भी नागरिकता संशोधन विधेयक कानून आने के बाद उसकी बारी समझाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए थे. एक अभियान के रूप में सीएए को प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाकर समझाया गया था.

Last Updated : Feb 23, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details