भोपाल। कोरोना के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है और हर व्यक्ति को घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है, इसी को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी इस समय देश के साथ-साथ अपने घरों में भी सुध ले रहे हैं.
लॉकडाउन में गाय की सेवा कर रहे हैं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वीडियो वायरल - भोपाल न्यूज
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां पूरे देश में लॉकडाउन हैं, इसी को देखते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधायक नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे गौ सेवा करते नजर आ रहे हैं.
![लॉकडाउन में गाय की सेवा कर रहे हैं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वीडियो वायरल Former minister Narottam Mishra serving cow in lockout](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6586720-117-6586720-1585486049896.jpg)
वही पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे गौ-सेवा करते नजर आ रहे हैं, दरअसल नरोत्तम मिश्रा इन दिनों भोपाल में अपने निवास पर हैं और प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार घर पर ही रहते हुए सोशल मीडिया और मोबाइल के माध्यम से न केवल अपने क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं को निपटा रहे हैं. बल्कि घर के कामकाज भी कर रहे हैं.
बता दें की नरोत्तम मिश्रा के पास देसी गायों की प्रजाति है और इस वीडियो में गायों को नहलाते ,उनकी साफ-सफाई करते और बाद में उनकी पूजा कर उन्हें रोटी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें की मिश्रा ने अपने सरकारी आवास पर 4 गायें रखी हैं.