भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए कल की तारीख तय कर दी है, कोर्ट के फैसले पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, राज्यपाल ने जो बाते कही थी, लगभग वहीं बातें सुप्रीम कोर्ट ने की हैं. मिश्रा ने कहा सरकार कोरोना का रोना रो रही है, लेकिन अब कमलनाथ सरकार की चला चली कुछ घंटे के लिए ही रह गई है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा,कहा- सत्य की जीत हुई - Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, सत्य की जीत हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि अबतक सरकार करोना का रोना रो रही थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद ये सरकार कुछ ही घंटे की रह गई है.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा सत्य की जीत होगी
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में नैतिकता नहीं है, अगर है तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा कि 'कल होगा फैसला जिस दिए में तेल होगा. वो दिया जलता रहेगा'.