मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोधी के मामले में हमलावर हुई बीजेपी, विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का लाएगी प्रस्ताव ! - पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

प्रहलाद लोधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद बीजेपी ने अब विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात कही है.

Narottam Mishra reacts sharply to Prahlad Lodhi's membership
विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव !

By

Published : Dec 6, 2019, 4:34 PM IST

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट से प्रहलाद लोधी को मिली राहत के बाद बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर शीतकालीन सत्र में बीजेपी एनपी प्रजापति के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त करने फैसले को निंदनीय करार दिया है. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के इस मामले पर सलाह करके आगे की रणनीति बनाने की बात कही है.

विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव !

साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी लोधी के पक्ष में निर्णय दिया है. बावजूद इसके विधानसभा अध्यक्ष एक चुने हुए जन प्रतिनिधि को उसके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं' साथ ही उन्होंने इसे अल्पमत की सरकार बचाने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी, ताकि आने वाले वक्त में किसी विधायक को उसके अधिकारों से वंचित ना किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details