मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल के बड़े नेताओं की कांग्रेस में हो रही है उपेक्षा: नरोत्तम मिश्रा - narottam mishra enws

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सिंधिया जी की हसरत प्रदेश अध्यक्ष बनने की है तो कांग्रेस उन्हें प्रदेश अध्यक्ष क्यों नहीं बना देती.

Former minister Narottam Mishra fiercely targeted Scindia's visit to Bhopal
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Jan 17, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 4:47 PM IST

भोपाल। पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर सिंधिया जी की हसरत प्रदेश अध्यक्ष बनने की है तो कांग्रेस उन्हें प्रदेश अध्यक्ष क्यों नहीं बना देती. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में ग्वालियर-चंबल के बड़े नेताओं की उपेक्षा की जा रही है.

ग्वालियर-चंबल के बड़े नेताओं की कांग्रेस में हो रही है उपेक्षा

पूर्व सांसद और कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों भोपाल दौरे पर हैं, यहां सिंधिया पीसीसी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. सिंधिया के इस दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में ग्वालियर चंबल के बड़े नेताओं की उपेक्षा की जा रही है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के दबाव में रहने वाले को लेकर कहा कि क्या मुख्यमंत्री सिंधिया के दौरे को लेकर दबाव में हैं, क्योंकि 24 घंटे बाद भी अब तक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया से मुलाकात तक नहीं की है.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर हैं, गुरुवार रात सिंधिया परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर आयोजित भोज में भी शामिल हुए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Last Updated : Jan 17, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details