मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल में योग्यता को किया गया दरकिनार इसलिए प्रदेश की हालत खराब- नरोत्तम मिश्रा - sand mining

भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह के 'कांग्रेस सरकार मजबूरी में चल रही है' बयान पर कहा कि जब मंत्रिमंडल में योग्यता को दरकिनार किया जाएगा तो ऐसी ही स्थिति बनेगी.

नरोत्तम मिश्रा ने लिया कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों

By

Published : Nov 12, 2019, 8:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर कहा कि जब मंत्री मंडल में योग्यता को दरकिनार किया जाएगा तो ये स्थिति तो बनेगी ही. मिश्रा ने ये भी कहा कि सरकार से लक्ष्मण सिंह, बिसाहूलाल साहू, केपी सिंह, और एंदल सिंह जैसे अनुभवी नेता बाहर होंगे तो ऐसी ही स्थिति बनेगी. मुख्यमंत्री सुबह शाम सरकार बचाने की जुगत में लगे हुए हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने लिया कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों


कांग्रेस सरकार मजबूरी में चल रही है : लक्ष्मण सिंह
बता दें कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है. लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकार मजबूरी में चल रही है. लक्ष्मण सिंह के इस बयान पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार से अनुभवी लोग ही बाहर हैं, इसलिए सरकार दिखती ही नहीं है.


खराब हालत में प्रदेश : नरोत्तम मिश्रा
सुबह से शाम तक मुख्यमंत्री से लेकर संसदीय कार्य मंत्री सिर्फ जोड़-तोड़ की बात कर रहे हैं, इसलिए स्कूल भी खाली नज़र आते हैं और डेंगू से लोगों की मौत भी हो रही है. आज प्रदेश की हालत बहुत खराब है. लूट-पाट की स्थिति पूरे प्रदेश में बनी हुई है.


प्रदेश की हालत चिंतनीय और निंदनीय
एक तरफ मुख्यमंत्री अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की बात कहते है और दूसरी तरफ अवैध उत्खनन रोकने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है. शासन और प्रशासन दोनों ही इस समय शर्णागत है. प्रदेश की हालत चिंतनीय भी है और निंदनीय भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details