भिंड। बीजेपी की महिला नेता संजू जाटव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है. जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि उन्हें बीजेपी ने कभी स्वीकारा ही नहीं. वे और उनके पति मूल रूप से बसपा के कार्यकर्ता रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने संजू गजराज जाटव को बीजेपी कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राम लखन के साथ वे बसपा में जनपद अध्यक्ष जरूर रही थीं, लेकिन उस समय सरकार बीजेपी की थी, इसलिए हो सकता है कि वे किसी बीजेपी कार्यकर्ता या नेता के संपर्क में रही हों, लेकिन वो बीजेपी की कार्यकर्ता नहीं थी.
पूर्व मंत्री ने कहा कि संजू जाटव के पति गजराज जाटव की 2 अप्रैल को हुई दलित हिंसा में संदिग्ध भूमिका रही है. जिसके चलते उन पर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उन पर कुछ साल पहले दुष्कर्म जैसे संगीन मामले भी दर्ज हुए थे. जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ऐसे कार्यकर्ता को बीजेपी कभी स्वीकार नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ेंःउपचुनाव से पहले बीजेपी नेता संजू जाटव कांग्रेस में हुईं शामिल, कही ये बात
संजू जाटव के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस गोहद सीट पर संजू गजराज जाटव को टिकट दे दे. बीजेपी के लिए मैदान साफ हो जाएगा और हम एकतरफा जीतेंगे.