मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'उपचुनाव में जनादेश के लुटेरों को जनता देगी जवाब', ETV भारत से बोले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया - लखन घनघोरिया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर उपचुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने आज बैठक की. बैठक के बाद पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि इस उपचुना में जनादेश के लुटेरों को जनता जबाव देगी.

Special conversation with former minister Lakhan Ghanghoria
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया से खास बातचीत

By

Published : Aug 27, 2020, 7:01 PM IST

भोपाल। एमपी में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भले ही चुनाव की तारीखों का एलान न हुआ हो, पर सियासी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. जहां एक ओर बीजेपी लगातार वर्चुअल रैली और जनता के बीच पहुंचकर समर्थन जुटा रही है. तो वहीं कांग्रेस के नेता भी अब रणनीति बनाने में जुट गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर आज बड़ी बैठक हुई, जहां पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जुटे. बैठक के बाद पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया से खास बातचीत

लखन घनघोरिया ने कहा कि पिछले 5 महीने से कमलनाथ और कांग्रेस का परिवार गंभीरता से चिंतन कर रहा है. जिस तरह से जनादेश को लूटा गया, उसका जबाव देने का अवसर है. जनता भी इसको लेकर तैयार है, क्योंकि मध्यप्रदेश की ये परिपाटी नहीं रही है. राजमाता ने भी ये किया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए लखन घनघोरिया ने कहा कि अगर उनके चेहरे पर चुनाव जीता होता, तो वह एक छोटे से कार्यकर्ता से खुद का चुनाव नहीं हार जाते. आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस 27 में से 24 सीट जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. चुनाव में सिर्फ जीतने वाले को टिकट दिया जाएगा ना कि नेताओं के समर्थकों को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details