भोपाल।प्रदेश में बीते शनिवार यानी 7 अगस्त से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का आगाज किया था. योजना के तहत मिलने वाले राशन में खराब अनाज बांटे जाने की शिकायत भी लगातार सामने आने लगी है. ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर अन्न महोत्सव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
अन्न महोत्सव है या प्रचार महोत्सव?
दरअसल, राऊ विधानसभा से विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, '05 किलो अनाज की कीमत 98.75 रुपए. झोले पर चेहरा चस्पा करने की 160 रुपए! अब जनता ही बताए, यह अन्न महोत्सव है या प्रचार महोत्सव?
अन्न योजना में खराब गेहूं
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री अन्न उत्सव योजना की हकीकत अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है. जबलपुर में जिस स्थान पर शनिवार को प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने अन्न उत्सव योजना का शुभारंभ किया, वहीं पर खराब गेहूं बांटा गया. जिसके बाद हितग्राहियों में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों का सरकार से कहना है कि अगर बांटना है तो साफ अनाज बांटे जिसे हम खा सकें.