मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से हटाया विवादित ट्वीट, जताया दुख - deleted tweet

प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के एक ट्वीट में प्रदेश का सियासत का पारा बढ़ा दिया है. विवादित ट्वीट पर मचे सियासी बवाल के बाद उन्होंने ट्वीट हटा दिया और दुख भी जताया है. पढ़िए पूरी खबर..

former minister jeetu patwari of madhya pradesh deleted tweet and apologize
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट पर मचा बवाल

By

Published : Jun 25, 2020, 12:35 AM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा किया गया एक ट्वीट प्रदेश की राजनीति के चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. जहां एक तरफ बीजेपी के द्वारा लगातार ट्वीट का विरोध किया जा रहा है तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के द्वारा भी इस ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त की गई है. लगातार हो रहे विरोध के चलते आखिरकार पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपना ट्वीट ट्विटर से हटा लिया है. साथ ही नया ट्वीट करते हुए उन्होंने दुख भी व्यक्त किया है .

जीतू पटवारी के द्वारा नया ट्वीट करते हुए कहा गया है कि"मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी..! जनता यह सब केवल “विकास” की उम्मीद में सहन करती रही. उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ.

इससे पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा एक ट्वीट महंगाई के मुद्दे को लेकर किया गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गईं एक नोटबंदी, दो जीएसटी, तीन महंगाई, चार बेरोजगारी और पांच मंदी, परंतु अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ .

जीतू पटवारी के ट्वीट पर मचा बवाल

हालांकि उन्होंने इस ट्वीट को लेकर कुछ देर बाद सफाई देते हुए कहा था कि जहां तक बात बेटियों की बात है तो वह देवी तुल्य हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है, जिसे बीजेपी अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए उपयोग कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि विकास का पूरे देश को इंतजार है .

पूर्व मंत्री ने प्रकट किया खेद

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी को बैठे-बिठाए ही एक नया मुद्दा जरूर दे दिया है, जिसे लेकर राजनीति का सियासी पारा गरम हो गया है. हालांकि उन्होंने खेद व्यक्त कर इस मामले को विराम देने की कोशिश की है .

बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी के द्वारा किया गया ट्वीट का मुद्दा कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है. यही वजह है कि पूर्व मंत्री ने रात में ही सफाई देते हुए खेद व्यक्त कर दिया है, क्योंकि कांग्रेस भी उप चुनाव से पहले नहीं चाहती है कि किसी भी तरह से पार्टी की छवि धूमिल हो. यही वजह है कि ऊपरी दबाव के चलते जीतू पटवारी ने पूर्व में किए गए ट्वीट को ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details