भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है, कांग्रेस नेता चारों तरफ से सीएम के ट्वीट पर हमलावर हो गई है. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता को मौत के मुंह में धकेल रही है.
जनता को मौत के मुंह में धकेल रही शिवराज सरकार- जीतू पटवारी - भोपाल
सीएम शिवराज के चुनाव वाले ट्वीट पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा है कि पहले सीएम खुद मंथन करे लें, कि उन्हें राजनीति करनी है या फिर कोरोना से लड़ना है.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कोरोना पॉजिटिव हुए. मंत्रिमंडल के साथ कई अधिकारी संक्रमित हो गए. सीएम ने जनता को मौत के गाल में उतार दिया है. कोरोना के कारण एमपी में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उसके बावजूद सीएम रोज सरकारी पैसों से बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं. पहले शिवराज खुद मंथन करे लें, कि उन्हें राजनीति करना है या फिर कोविड से लड़ना है.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरे प्रिय दोस्तों, मध्यप्रदेश, बिहार,कर्नाटक सहित देशभर में कई जगह चुनाव होने वाले हैं. हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पूरा ध्यान रखना है.'हाथ' पूरी तरह से 'सेनीटाइज' कर 'साफ' कर देना है.