मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते: जयवर्धन सिंह - जयवर्धन का शिवराज पर निशाना

मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. इसी बीच पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला है.

Former Minister Jayawardhan Singh
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Jun 19, 2020, 2:18 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा की सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी को आदिवासियों की इतनी ही चिंता है तो सीएम शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बना दें.

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह
राज्यसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में खासी गहमागहमी चल रही है. इस दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा रही है. इन आरोपों को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी आदिवासियों की इतनी ही चिंता करती है तो मुख्यमंत्री शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते.

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए इन नामों को तय कर लिया था. किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है और कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि राज्यसभा की दूसरी सीट भी कांग्रेस के ही पाले में आएगी. वहीं उपचुनाव को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता बागी विधायकों को सबक सिखाएगी और इस उपचुनाव में शिवराज सरकार के 15 साल बनाम कमलनाथ के 15 महीनों के काम को ही एजेंडा बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details