भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा की सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी को आदिवासियों की इतनी ही चिंता है तो सीएम शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बना दें.
सीएम शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते: जयवर्धन सिंह - जयवर्धन का शिवराज पर निशाना
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. इसी बीच पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए इन नामों को तय कर लिया था. किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है और कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि राज्यसभा की दूसरी सीट भी कांग्रेस के ही पाले में आएगी. वहीं उपचुनाव को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता बागी विधायकों को सबक सिखाएगी और इस उपचुनाव में शिवराज सरकार के 15 साल बनाम कमलनाथ के 15 महीनों के काम को ही एजेंडा बनाया जाएगा.