मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व नेताओं के कुछ कर्म अच्छे नहीं रहे, तो बीजेपी को उपचुनाव में हो सकती है मुश्किल- जयभान सिंह पवैया - bhopal

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान पवैया ने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. साथ ही कहा कि, कांग्रेस से पूर्व नेताओं के कुछ कर्म अच्छे नहीं रहे तो बीजेपी को मुश्किल हो सकती है.

Ex-minister talks exclusively to ETV bharat
पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : May 21, 2020, 12:13 PM IST

Updated : May 21, 2020, 1:54 PM IST

भोपाल। ग्वालियर के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने उपचुनाव बीजेपी के जीत का दावा किया. तो वहीं अपने धुर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सामंजस्य बिठाने और विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का प्रचार करने की बात को लेकर कहा कि, यदि किसी भी छोटे- बड़े नेता की विचारधारा बीजेपी से जुड़ती है, तो वह पार्टी में एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करता है.

पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

उपचुनाव में जीत को लेकर पवैया का कहना है कि, यदि कमलनाथ के शासनकाल में पूर्व कांग्रेसी नेताओं के कुछ कर्म अच्छे नहीं रहे होंगे, तभी हमें एक्का- दुक्का जगह कुछ मुश्किल दौर देखना पड़ सकता है, नहीं तो उपचुनाव में बीजेपी की जीत पक्की है.

ऐसा कहा जाता है कि, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच काफी मनमुटाव देखा गया है. हमेशा पवैया ने सिंधिया के विरोध में अपनी राजनीति की है और अब सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं दोनों बड़े नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी है.

पिछले विधानसभा चुनाव में जयभान सिंह पवैया और सिंधिया समर्थक कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कड़ा मुकाबला हुआ था. जिसमें तोमर की जीत हुई थी. प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया के सबसे खास समर्थक माने जाते हैं, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ऐसे में कहीं ना कहीं, अब आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव में भी जयभान सिंह पवैया और तोमर की एक ही सीट से दावेदारी भी देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि, उपचुनाव में टिकट को लेकर जयभान सिंह पवैया ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की थी. हालांकि पवैया इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बता रहे हैं. बता दें की मध्यप्रदेश में 24 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव होना है.

Last Updated : May 21, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details